कोरोना का खौफ: गोरखपुर-बस्ती मंडल में निगरानी में 222 मरीज, जांच के लिए भेजे गए तीन के नमूने
कोरोना का खौफ: गोरखपुर-बस्ती मंडल में निगरानी में 222 मरीज, जांच के लिए भेजे गए तीन के नमूने कोरोना वायरस के प्रकोप का खतरा बढ़ता जा रहा है। गोरखपुर और बस्ती मंडल में विदेश से लौटे 222 लोगों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। गभीर रूप से बीमार चार लोगों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिसमें …