कोरोना का खौफ: दुबई से लौटे युवक को तलाश रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
गोरखपुर में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। दुबई से लौटे एक युवक के पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम तलाश रही है। युवक मुम्बई के अस्पताल से पांच दिन पहले फरार हुआ है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस विभाग भी उसकी तलाश में जुटी है।
झंगहा के निबही निवासी युवक दुबई में मजदूरी करता है। सऊदी अरब में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद वह एक सप्ताह पूर्व वापस लौटा। मुम्बई एयरपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। खबर है कि पांच दिन पहले युवक हॉस्पिटल से फरार हो गया।
हॉस्पिटल प्रशासन ने दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान कपिल देव यादव को सूचना दी। हालांकि शुरू में असपताल प्रशासन ने नाम व उम्र गलत बताया था। सोमवार को सही सूचना दी। इसके बाद ग्राम प्रधान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रम्हपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईश्वरलाल व पुलिस चौकी नई बाजार को मामले की जानकारी दे दी।
आशा कार्यकत्री को भगाया
मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने आशा कार्यकत्री सुनीता को तस्दीक के लिए युवक के घर भेजा। युवक के परिजनों ने आशा कार्यकत्री को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उससे बदतमीजी भी की।
सकते में आए ग्रामीण
युवक के गांव में छिपे होने की सूचना के बाद ग्रामीण सकते में आ गए हैं। ग्राम प्रधान कपिल देव यादव ने बताया कि गांव में डर का माहौल है। लोग मास्क मांग रहे हैं। युवक के घर की तरफ कोई नहीं जा रहा है।
ग्राम प्रधान से युवक के बारे में सूचना मिली है। इसकी तस्दीक कराने की कोशिश की गई। परिजन सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस की मदद ली जाएगी।
डॉ. ईश्वर लाल, पीएचसी प्रभारी